You are currently viewing जालंधर में पहुंची अग्निपथ के विरोध की आग गुस्साए युवकों ने PAP चौक पर लगाया जाम वाहनों की लगी कतार

जालंधर में पहुंची अग्निपथ के विरोध की आग गुस्साए युवकों ने PAP चौक पर लगाया जाम वाहनों की लगी कतार

 

जालंधर (नि. स.) देश के 13 राज्यों फैली अग्निपथ योजना के विरोध की चिंगारी शनिवार को जालंधर में भी भड़क उठी। अलग-अलग जगहों से आए युवकों ने एकत्रित होकर सुबह पीएपी चौक पर जाम लगा दिया। युवकों का कहना है कि केंद्र सरकार उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। साथ ही सरकार ने सेना को भी मजाक ही बना दिया है।

विरोध कर रहे युवकों ने कहा कि वह सेना में जाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। लेकिन अब सरकार ने नया फरमान जारी कर उनके सपनों पर पानी फेर दिया। एक तो वैसे ही कोरोना के कारण दो साल तक सेना की भर्ती बंद रही और अब सरकार के फरमान ने सभी सेना में जाने वाले युवाओं के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है।

बता दें कि शुक्रवार को अग्निपथ के विरोध की आंच पंजाब तक पहुंच गई थी। पंजाब के हिमाचल के साथ साथ लगते सीमावर्ती जिलों पठानकोट, होशियारपुर के साथ-साथ मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र संगरूर में युवकों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवकों ने किसी प्रकार की किसी सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने भी हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशनों तक पूरी सुरक्षा पहले ही अंदेशे को देखते हुए बढ़ा रखी है।