You are currently viewing जालंधर में क्रीमिका आइसक्रीम पर GST का सर्वे देर रात तक दुकान के अंदर डटे रहे विभाग के अधिकारी  सारा रिकॉर्ड खंगाला

जालंधर में क्रीमिका आइसक्रीम पर GST का सर्वे देर रात तक दुकान के अंदर डटे रहे विभाग के अधिकारी सारा रिकॉर्ड खंगाला

जालंधर (नि. स.) पंजाब के जालंधर में मशहूर, कंपनी बाग चौक के पास स्थित क्रीमका आइसक्रीम पार्लर पर देर रात जीएसटी विभाग ने छापामारी की। हालांकि रेड में क्या निकला क्या नहीं और रेड क्यों की गई यह तो विभाग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन देर रात तक अधिकारी क्रीमिका आइसक्रीम का रिकॉर्ड जरूर खंगालते रहे।

दुकान में रात को कुछ देर तक तो ग्राहकों का रेड के दौरान भी आना-जाना लगा रहा, लेकिन फिर बंद करवा दिया गया। यह भी पता चला है कि क्रीमिका आइसक्रीम पार्लर में शायद किसी तरह का जीएसटी को लेकर हेरफेर हुआ है, जिसे लेकर विभाग की टीम ने देर रात को छापेमारी की।

यह भी अफवाह फैली रही कि विभाग के पास क्रीमिका आइसक्रीम में जीएसटी चोरी के लेकर कोई शिकायत आई थी। उसी के आधार पर विभाग की टीम छापामारी करने के लिए आई थी। हालांकि कुछ विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह छापामारी नहीं बल्कि रूटीन चेकिंग थी। विभाग जहां पर भी कुछ शक होता है वहां पर चेकिंग के लिए जाता है। वहां पर जाकर चेक करता है कि क्या जीएसटी सही तरीके से काटा जा रहा है या नहीं।