You are currently viewing कल दिल्ली एयरपोर्ट को रवाना होंगी बसें भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी 6 महीने एडवांस बुकिंग संभव

कल दिल्ली एयरपोर्ट को रवाना होंगी बसें भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी 6 महीने एडवांस बुकिंग संभव

जालंधर (नि. स.) दिल्ली सरकार से मंजूरी मिलते ही विदेश से आने व जाने वाले पंजाब के अनिवासी भारतीयों के साथ-साथ आम लोगों को निजी बसों की लूट का शिकार नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि जालंधर से अब सीधे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए और वहां से पंजाब के लिए चलने वाली सरकारी वॉल्वो बसों को कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल औऱ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इकट्ठे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

अनिवासी भारतीयों के साथ-साथ सभी यात्रियों को इन बसों में सीट की बुकिंग के लिए भी विशेष सुविधा दी गई है। इसके तहत यात्री अपनी सीट 6 महीने पहले आरक्षित करवा सकते हैं। यह आरक्षण ऑनलाइन पनबस या फिर रोडवेज़ की साइट पर जाकर किया जा सकता है। इसके अलावा यदि कोई चाहे तो वॉल्वो बस के काउंटर पर जाकर भी 6 महीने एडवांस बुकिंग करवा सकता है।

किराया निजी बसों की अपेक्षा डेढ़ गुणा कम सरकारी वॉल्वो बसों के संचालन से दिल्ली हवाई अड्डे पर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है। निजी बसों की लूट से छुटकारा मिलने वाला है। निजी बसें जालंधर से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक 2850 रुपए वसूलते थीं, वहीं किराया अब सरकारी बस में घटकर 1170 रुपए रह जाएगा। यात्रियों को सीधा-सीधा 1680 रुपए का फायदा होगा।

सरकारी बसों के चलने से लोगों को निजी बसों की गुंडागर्दी से भी राहत मिलेगी। निजी वॉल्वो बसों वाले एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों को तो यह कहकर बिठाते थे कि 8 घंटे में वहां पर पहुंचा देंगे, लेकिन 10 से 12 घंटों में एयरपोर्ट पर पहुंचाते थे। सरकारी बसों को पहले से ही टार्गेट दिया गया है कि यदि कोई रास्ते में अवरोध न हो तो 8 घंटे में यात्रियों को एयरपोर्ट पर पहुंचाना है।

कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां जिला प्रशासन ने वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखाने आ रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत और कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रांसपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दो-दो मुख्यमंत्रियों के आगमन को लेकर प्रबंधों की रूपरेखा बनाने में जुटे हैं। आज दोपहर बाद पता चलेगा कि कहां से बसों को हरी झंडी दी जाएगी और कहां पर आम जन के बैठने और संबोधन का कार्यक्रम होगा। कल दोपहर दोनों मुख्यमंत्री जालंधर से दिल्ली जाने वाली एयरपोर्ट वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।