सर्वर से हटाएं अपनी फोटो और चैट
मान्यवर :- WhatsApp में नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से यूजर्स को पर्सनल डेटा लीक का खतरा परेशान करने लगा है | व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी भी है | अब तक ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में व्हाट्सऐप सबसे ऊपर था लेकिन अब बहुत सारे लोगों ने व्हाट्सऐप छोड़ने का मन बना लिया है | प्राइवेसी को खतरा देखते हुए अब यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप जैसे टेलिग्राम और सिग्नल ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं | ऐसे में जो लोग व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट कर रहे हैं उनके मन में ये सवाल है कि क्या हम अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं | WhatsApp छोड़ने के बाद हमारा कोई फोटो, वीडियो या किसी तरह की चैट कहीं सेव न हो | तो इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के सर्वर से अपनी हिस्ट्री डिलीट करनी होगी | अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ WhatsApp को अनइंस्टाल करने से ही आपका डेटा व्हाट्सऐप के सर्वर से हट जाएगा तो ऐसा नहीं है | व्हाट्सऐप इनइंस्टाल करने के बाद भी सर्वर पर आपका डाटा मौजूद रहेगा | आज हम आपको व्हाट्सऐप के सर्वर से पूरा डाटा डिलीट करने का आसान तरीका बता रहे हैं | आइये जानते हैं कैसे अपनी व्हाट्सऐप हिस्ट्री को आप डिलीट कर सकते हैं |
WhatsApp अकाउंट कैसे डिलीट करें
1 – इसके लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें |
2 – अब फोन में राइट साइड में दिखने वाले 3 डॉट्स पर क्लिक करें |
3 – यहां Account ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें |
4 – अब Delete My Account पर टैप करें |
5 – अब नए पेज पर अपना फोन नंबर डाल कर फिर से Delete My Account पर क्लिक करें |
6 – आपको अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले कारण बताना होगा |
7 – अब फिर से Delete My Account पर क्लिक करना होगा |
8 – अब आपके सभी व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट हो जाएंगे. आप सभी ग्रुप्स से भी हट जाएंगे |
9 – खास बात ये है कि इस तरह Google Disc से भी आपका डाटा हट जाएगा |
10 – अब आप चाहें तो व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं |