You are currently viewing गुरु की शरण में पहुंचे मनकीरत औलख गैंगस्टर्स से मिल रही धमकियों के बीच हंसाली साहिब में टेका माथा, सिंगर की सुरक्षा बढ़ी

गुरु की शरण में पहुंचे मनकीरत औलख गैंगस्टर्स से मिल रही धमकियों के बीच हंसाली साहिब में टेका माथा, सिंगर की सुरक्षा बढ़ी

मान्यवर गैंगलैंड बने पंजाब में अब हर कलाकार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वहीं बबीहा गैंग, बावना गैंग और अब भप्पी राणा गैंग की तरफ से सिद्दू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का धमकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह धमकियां इसलिए दी गई हैं, क्योंकि मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिशनोई गैंग ने ले ली है।

बता दे कि लॉरेंस बिशनोई गैंग के दुश्मन बबीहा, बावना और भप्पी गैंग खुल कर सिद्धू मूसेवाला की स्पोर्ट में आ गए है। इन गुटों ने साफ कहा कि मूसेवाला का उनके कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी उसे उनके साथ जोड़ा गया तो वह अब मूसेवाला की मौत का बदला जरूर लेंगे। इन धमकियों के बीच पंजाब के कलाकारों में भय का माहौल है।

बता दें कि भगवंत मान का रंगला पंजाब गैंगलैंड बनता जा रहा है। वहीं कुछ लोग सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार मनकीरत औलख के साथ जोड़ रहे हैं, जबकि मनकीरत ने मूसेवाला की मौत के बाद लाइव होकर साफ कह दिया था कि उसका और उनके मैनेजर सचिन का इस मामले में कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को पंजाबी इंडस्ट्री का मान बताया है।

मनकीरत ने कहा था कि मेरे बारे कुछ लोग गलत प्रचार कर रहे हैं। वहीं गैंगस्टरों के आपसी टकराव के बीच कई कलाकारों की सुरक्षा बढ़ गई है, जिनमें मनकीरत औलख भी शामिल है। बता दें कि बुधवार देर शाम मनकीरत औलख सरहिन्द नजदीक बने गुरुद्व‌ारा हंसाली साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मनकीरत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हंसाली साहिब में मनकीरत करीब पौना घंटा रूके। यहां उन्होंने अपने फैन्स के साथ फोटो भी खिंचवाई हैं। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के बाद अब गैंगस्टर्स के टारगेट पर मनकीरत औलख हैं।