You are currently viewing बर्खास्त हेल्थ मिनिस्टर की कोर्ट में पेशी सिंगला और OSD भांजे का रिमांड हो रहा खत्म  मोहल्ला क्लीनिक टेंडर की भी जांच

बर्खास्त हेल्थ मिनिस्टर की कोर्ट में पेशी सिंगला और OSD भांजे का रिमांड हो रहा खत्म मोहल्ला क्लीनिक टेंडर की भी जांच

मान्यवर  बर्खास्त हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला और उसके OSD भांजे प्रदीप कुमार की मोहाली कोर्ट में पेशी होगी। उनका 3 दिन का रिमांड आज खत्म हो रहा है। पुलिस इस मामले में अभी पूछताछ के लिए और रिमांड मांगेगी।

वहीं सिंगला की कमीशनखोरी के मामले में अब मोहल्ला क्लीनिक के टेंडर भी जांच के दायरे में आ गए हैं। जिन ठेकेदारों ने यह टेंडर लिए हैं, उनसे कहीं रिश्वत तो नहीं ली गई, इसके बारे में जांच की जा रही है। इसके लिए मंत्री और OSD भांजे की 3 महीने की कॉल डिटेल्स का रिकॉर्ड निकलवाकर खंगाला जा रहा है।

शिकायत मिली तो CM ने किया बर्खास्त सीएम भगवंत मान ने डॉ. सिंगला को बर्खास्त किया था। मान ने दावा किया था कि सिंगला हेल्थ डिपार्टमेंट के हर काम में 1% कमीशन मांग रहे थे। जिसकी उनके पास रिकॉर्डिंग है। उन्होंने मंत्री को पूछा तो उन्होंने गलती कबूल कर ली। जिसके बाद मान ने मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने को कह दिया। मंत्री और उसके OSD भांजे पर विभाग के ही सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के बयान पर एंटी करप्शन एक्ट का पर्चा दर्ज हुआ है।

मोहल्ला क्लीनिक से ही खुली पोल सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक से ही मंत्री के भ्रष्टाचार की पोल खुली। AAP सरकार 15 अगस्त से राज्य में 75 मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने जा रही है। इसकी टेंडरिंग की प्रक्रिया चल रही है। इसी को पार्टी और सरकार ने रिव्यू करना शुरू किया तो मंत्री और OSD भांजे के भ्रष्टाचार की कहानी सामने आ गई। जिसके बाद अफसरों से पूछताछ में कमीशनखोरी भी उजागर होने लगी।