You are currently viewing Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गोकुलधाम सोसायटी में नहीं है कोई फ्लैट – केवल बालकनी का सेट किया गया है तैयार
taarak mehta ka ooltah chashmah gokuldham society

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की गोकुलधाम सोसायटी में नहीं है कोई फ्लैट – केवल बालकनी का सेट किया गया है तैयार

यहां होती है इनडोर शूटिंग

मान्यवर :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार जितने लोकप्रिय हैं उतनी ही चर्चित इस शो में गोकुलधाम सोसायटी(Gokuldham Society) भी हो चुकी है | जिसके बारे में भी दर्शक और इस शो के फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं | अक्सर गोकुलधाम सोसायटी के कम्पाउंट का हिस्सा ही शो में नज़र आता है | ज्यादातर शूटिंग इसी हिस्से में की जाती है जबकि बाकी हिस्से को नहीं दिखाया जाता |

कहां पर बना है सेट ??

आपको बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी का पूरा सेट मुंबई के ही गोरेगांव में बनी फिल्म सिटी में तैयार किया गया है | लगभग 12 साल पहले इस सेट को बनवाया गया था और आज भी इसकी ज्यादातर शूटिंग यहीं पर होती है | बीच में इस सोसायटी का रेनोवेशन भी किया जा चुका है जिस पर एपिसोड्स की एक सीरीज़ ही बना दी गई थी |

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सेट पर केवल कम्पाउंड और बालकनी के हिस्सों की ही शूटिंग की जाती है | यानि आउटडोर शूटिंग करनी हो तो इस सेट पर ही होती है | यहां केवल बालकनी और कम्पाउंड का ही निर्माण किया गया है | जबकि यहां कोई फ्लैट है ही नहीं | हालांकि शो में दिखाया जाता है कि यहां हर सदस्य का फ्लैट है लेकिन ऐसा नहीं है | हालांकि यहां एक ग्राउंड और मंदिर का सेट भी तैयार किया गया है |

कहां होती है इनडोर शूटिंंग ??

अक्सर शो में जेठालाल, भिड़े, अय्यर, पोपटलाल, सोढ़ी, डॉ. हाथी, तारक मेहता के घर के अंदर के हिस्से भी नज़र आते हैं लेकिन उनकी शूटिंग यहां होती ही नही हैं | जी हां…मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो सेट कांदिवली में बनाए गए हैं जहां इनडोर शूटिंग की जाती है | यानि जब भी किसी के घर के अंदर का शॉट लिया जाता है तो शूटिंग कांदिवली में होती हैं | पिछले 12 सालों से लगातार इस सेट पर हलचल देखी जाती हैं लेकिन लॉकडाउन का समय ऐसा रहा जब यहां कोई नज़र नहीं आया था लेकिन गोकुलधाम में रौनक फिर से लौट आई है और अब ये सोसायटी एक बार फिर गुलज़ार नज़र आ रही है |

Taarak Mehta ka ooltah chashmah