कोई भी मिलने की नहीं बस झगड़े की बात कर रहा है
जालंधर(मान्यवर) :- जालंधर शहर में हुए एक बहुत चर्चित मेजर सिंह V/S सिमरनजीत सिंह कांड में सिमरनजीत सिंह पर ब्लैकमेलिंग की धारा के तहत F.I.R दर्ज है जिसकी उन्होंने कोर्ट में क्रेशिंग की अपील की | यह उनका हक़ भी है , वह डाल सकते है लेकिन इसे बड़ा चढ़ा कर बताना कहा तक सही है ? मेजर सिंह एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है और तजिंदर बिट्टू भी एक प्रतिष्ठित नेता है | कोई भी किसी से लड़ना नहीं चाहता लेकिन कुछ लोग अपना स्वार्थ साधने के लिए इनको लड़ाने की कोशिश कर रहे है |
देखे वीडियो
सिमरनजीत सिंह ने पुलिस कमिश्नर को दी एक दरख्वास्त में जो मेजर सिंह ने धरना दिया था | उसके बाद उसके खिलाफ F.I.R करने कंप्लेंट दी गयी है कि वहां पर कोरोना की गाइड लाइन्स का पालन नहीं किया गया | कल यानि रविवार को किसानो , बीजेपी के जितने भी समर्थक इकठ्ठे हुए या फिर पुलिस के बीच जितनी भी झड़पे हुई है | इन में से किस किस पर धारा दर्ज की गयी ? अगर पुलिस अपना काम समय पर करती और मेजर सिंह को सारी रात धरने पर ठंड में न बैठना पड़ता तो शायद यह नौबत न आती | अब यह सारा दारोमदार पुलिस कमिश्नर और हाई कोर्ट के पाले में है लेकिन कुछ लोग ऐसी ऐसी खबरे लगवा रहे है जो उन्हें शोभा नहीं देता | बार बार एक ही चीज को दो नेताओ के बीच के झगड़े का कारन बनाना गलत बात है |