You are currently viewing किसानों पर महंगाई की मार केंद्र सरकार ने DAP खाद 150 रुपए महंगी की  किसान यूनियनें भड़की

किसानों पर महंगाई की मार केंद्र सरकार ने DAP खाद 150 रुपए महंगी की किसान यूनियनें भड़की

मान्यवर पंजाब में किसानों पर महंगाई की मार पड़ गई है। केंद्र सरकार ने DAP खाद के रेट बढ़ा दिए हैं। अगले सीजन से किसानों को DAP खाद 150 रुपए महंगी मिलेगी। पंजाब में पहले 1200 रुपए की खाद मिलती थी, अब इसकी कीमत 1,350 रुपए हो गई है। किसानों ने इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जितनी कीमत फसल की बढ़ाई जाती है, उतनी ही खाद के भी बढ़ाए जाएं। सरकार तुरंत इस बढ़ोतरी को वापस लें।

इंटरनेशनल मार्केट का दिया जा रहा तर्क केंद्र सरकार की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में रेट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है। पिछली बार भी केंद्र ने रेट बढ़ाए थे। तब किसानों ने विरोध किया तो सब्सिडी दे दी।

फसल के रेट 2.5% बढ़ते हैं, खाद-बीज के 25% लक्खोवाल किसान नेता हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि सरकार फसल के रेट तो 2.5% मुश्किल से बढ़ाती है। वहीं खाद और बीज के रेट 20 से 25% तक बढ़ा दी जाती है। किसान तो पहले ही कर्जाई है। इतनी महंगी खाद कहां से खरीदेगा?। पहले ही डीजल भी महंगा खरीदना पड़ रहा है। इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। `