मान्यवर एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अर्थ डे मनाया गया। दुनिया भर में पर्यावरण सरंक्षण के लिए 22 अप्रैल कोअर्थ डे मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पृथ्वी के महत्त्व को दर्शाते हुए नृत्य और लघु नाटिका प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सबको जागृत किया तथा बताया कि हमें पृथ्वी की रक्षा करनी है तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
धरती हमारी माता के समान है और हमें इसको संभाल कर रखनी चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी तथा उप प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाए तथा बच्चों को वृक्षारोपण के महत्त्व के विषय में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि जब हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हमारी धरती हरी – भरी रहेगी और धरती पर रहने वाले सभी जीव – जन्तु स्वस्थ तथा सुरक्षित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि लगातार कटते हुए वृक्ष हमारी धरती के लिए बहुत बड़ा खतरा है, यदि इसी मात्रा में वृक्ष कटते रहेंगे तो हमारी पृथ्वी का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा और हमारी आने वाली पीढ़ियां नष्ट हो जाएगी इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने ‘3आर’ रिड्यूस (कम उपयोग), रीसायकल (पुन:चक्रण) और रीयूज़ (पुनः उपयोग) के महत्त्व को दर्शाते हुए बताया कि हमें वस्तुओं का पुनः उपयोग करना चाहिए, अपने द्वारा उत्पादित कचरे की मात्रा को कम करना चाहिए , जितना हो सके अधिक से अधिक वस्तुओं का पुनः चक्रण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने जीवन में इन ‘तीन आर’ के मूल मंत्र को अपनाएंगे तो निश्चित रूप से पर्यावरण सरंक्षण में सहायक बनेंगे।