मान्यवर पंजाब में पंचायती जमीनों से अवैध कब्जे छुड़ाने को लेकर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेता विधायक सुखपाल खैहरा ने CM भगवंत मान को इसकी चुनौती दी है। खैहरा ने कहा कि CM मान और ग्रामीण विकास मंत्री पहले मोहाली की 50 हजार एकड़ पंचायती जमीन खाली करवाओ। इस जमीन पर बादलों, कैप्टन और DGP आदि का कब्जा है। खैहरा ने इसके लिए जस्टिस कुलदीप सिंह की रिपोर्ट का हवाला दिया है।
मंत्री के बयान के बाद सामने आए खैहरा पंजाब में AAP सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा था कि पंचायती जमीनों पर कब्जे छुड़ाए जाएंगे। उन्होंने इन कब्जों के पीछे नेताओं का हाथ होने का इशारा किया था। जिसके बाद खैहरा सामने आए और कहा कि अगर वह वाकई पंचायती जमीनों से अवैध कब्जे छुड़वाने के इच्छुक हैं तो पहले मोहाली में ऐसा करके दिखाएं।
सिद्धू भी उठा चुके मामला इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रधान रहे नवजोत सिद्धू भी अवैध कब्जे का मुद्दा उठा चुके हैं। सिद्धू ने कहा था कि मोहाली में 2 CM का डेढ़ लाख करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा है। इनके नाम पता चलेंगे तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जस्टिस कुलदीप सिंह कमीशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सिद्धू ने कहा था कि इसमें से 900 एकड़ जमीन पर तो 2 मुख्यमंत्रियों ने ही कब्जा कर रखा है।