मान्यवर आज गोविंद गो धाम गऊशाला लांबडा के प्रधान अभिषेक बख़्शी ने हनुमान जयंती के पावन अवसर पर 31 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी का चमेली के तेल व सनधूर के साथ सिंगार किया।
प्रधान अभिषेक बख्शी ने गोशाला में आयी हुई सभी संगत को लड्डुओं का प्रसाद बाँटा और कहा जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का। इस मौक़े विशेष तौर पर पहुँचे आचार्य मनोज कुमार जी,लवली भगत, विशू, मिर्ज़ा, मोहित,सागर, सूरज और अन्य शामिल हुए।