मान्यवर पंजाब में हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि CM भगवंत मान की 300 यूनिट फ्री बिजली की सच्चाई का परीक्षण उसका ब्यौरा और शर्तों के सामने आने के बाद होगा। वड़िंग ने तंज भरे लहजे में पावरकॉम (PSPCL) को बैस्ट ऑफ लक भी कहा।
वड़िंग ने कहा कि अब पावरकॉम को किसी तरह जिंदा रहना है। ऐसा इसलिए क्योंकि फ्री बिजली का बोझ पावरकॉम पर पड़ेगा। वहीं, कई सरकारी विभाग बिजली बिल और खुद सरकार भी सब्सिडी का करोड़ों रुपया अदा नहीं कर रही है।
मान सरकार की मुफ्त बिजली को लेकर यह आशंका असल में पंजाब में सरकार बनने पर मुफ्त बिजली की घोषणा आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की थी। उन्होंने कहा था कि हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। हालांकि अगर बिजली यूनिट 301 हो गए तो फिर पूरा बिल चुकाना होगा। इसको लेकर यह भी कन्फ्यूजन है कि अगर यह 300 यूनिट एक महीने के हैं या फिर 2 महीने के। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब में बिजली बिल 2 महीने बाद आता है। तब तक लोगों के 300 से ज्यादा यूनिट हो ही जाते हैं। हालांकि आप के नेता दावा कर रहे हैं कि लोगों को 2 महीने के लिए 600 यूनिट बिजली मिलेगी। फिलहाल सबको भगवंत मान के औपचारिक ऐलान का इंतजार है।