मान्यवर पंजाब के लुधियाना में साहनेवाल के पास दिल्ली रोड पर एक कारोबारी की मां को कार में ही लुटरों ने लूट लिया। कारोबारी अपनी मां, नानी और बहन के साथ दिल्ली से लुधियाना आ रहा था। साहनेवाल के पास उसकी कार को रुकवाकर लुटेरों ने मां के मंगलसूत्र, बालियां और कार की चाबी लूट ली और फरार हो गए। लुटेरे कारोबारी से रुपए और बाकी सामान भी मांग रहे थे। जब उसने मना किया तो वह उन्हें धक्का देकर भाग गए।
बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी में आए लुटेरे पीड़त सुनील ने बताया की वह महादेव नगर के पास लोहारा रोड के रहने वाला है। बीती रात को दिल्ली से परिवार के साथ कार से लुधियाना आ रहे थे। जब वे लुधियाना रोड पर साहनेवाल में गुरुद्वारा अतरसर साहिब के पास पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर की एक कार में सवार होकर आए युवकों ने अपनी कार उनकी गाड़ी के आगे लगा दी।उनके हाथों में हॉकी और तेजधार हथियार थे। जिससे वह डर गए और जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद उनकी मां के गले से सोने का मंगलसूत्र, बालियां लूट लीं। लुटेरे फोन भी छीनने लगे जो उन्होंने सीट के नीचे फेंक दिया। लुटेरे भागते समय उनकी कार की चाबी भी साथ ले गए, ताकि वह उनका पीछा न कर पाएं।
हदबंदी में उलझी रही पुलिस सुनील का कहना है कि उन्होंने लुटेरों के फरार होते ही सबसे पहले 112 नंबर पर सूचना दी। कई बार नंबर डायल करने पर भी कॉल नहीं हो पाई। इसके बाद 100 नंबर पर कॉल की तो कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह एरिया उनका नहीं है। कई बार उन्हें लोकेशन बताने पर उन्होंने एक नंबर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस का इस तरह का रवैया उन्हें हैरान कर देने वाला था। इस मामले को लेकर पहले पुलिस हदबंदी में उलझी रही। बाद में दो घंटे की देरी के बाद थाना साहनेवाल की पुलिस मौके पर पहुंची। यही नहीं केस दर्ज करने में भी एक दिन लगा दिया।