मान्यवर पंजाब के नए CM भगवंत मान जल्द ही PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। इसके लिए उन्होंने समय मांगा है। CM भगवंत मान ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद औपचारिक मुलाकात के लिए पीएम और गृह मंत्री से समय मांगा है। इस मौके पर पंजाब से जुड़े मुद्दों पर भी वह पीएम और गृह मंत्री से चर्चा करेंगे।
PM मोदी ने दिया था सहयोग का भरोसा भगवंत मान ने 16 मार्च को खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए भगवंत मान को सीएम बनने की बधाई दी थी। पीएम ने कहा था कि पंजाब के विकास और लोगों की भलाई के लिए वह मिलकर काम करेंगे।
बॉर्डर सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम पंजाब और केंद्र सरकार के बीच सबसे अहम मुद्दा बॉर्डर सुरक्षा का है। पंजाब में सीमा पर और खासकर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशा और हथियार की चुनौती है। ड्रोन के जरिए यह चीजें पंजाब में सप्लाई होती है। बॉर्डर का जिम्मा BSF का है लेकिन पंजाब पुलिस भी उनका सहयोग करती है। इसलिए केंद्र और राज्य के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से व्यापार के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर खोलना, GST में पंजाब के हिस्से समेत केंद्र से जुड़े कई मुद्दे पंजाब के लिए अहम हैं।