मान्यवर बठिंडा में पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (पेडा) और नगर निगम की तरफ से नियमों को ताक पर रखकर चुनावों में राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रभावशाली परिवारों और संपन्न व्यक्तियों को सोलर पैनल आवंटित करने का मामला सामने आया है। पंजाब निर्माण योजना के तहत बठिंडा में 12,000 परिवारों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए योजना पास की गई थी। इसके लिए वित्त विभाग ने पेडा को करीब 100 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
अकाली दल के बठिंडा जिला अध्यक्ष राजविंदर सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि बठिंडा में नगर निगम और पेडा की तरफ से कैबिनेट मंत्री मनप्रीत बादल को चुनाव में राजनीतिक फायदा पहुंचाने के लिए सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। यही नहीं कई तीन मंजिला मकान मालिकों की छतों पर सोलर पैनल भी लगाए गए हैं। शिकायत पर जब तक चुनाव आयोग ने कार्रवाई की, तब तक 200 से अधिक लोगों की छतों पर सोलर पैनल भी लगा दिए थे
उधर, पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने बताया कि आयोग के पास बठिंडा में सोलर पैनल लगाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। जांच के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर सोलर पैनल और अन्य उपकरणों को सील भी कर दिया गया है।