You are currently viewing होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा कटरा और उधमपुर से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा कटरा और उधमपुर से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

मान्यवर उत्तर रेलवे ने होली से पहले रेल यात्रा करने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। होली से पहले रेलवे ने उधमपुर से आनंद बिहार और कटरा से दिल्ली के बीच दो होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। त्योहार के मौके पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। उधमपुर से आनंद बिहार के लिए ट्रेन 10 मार्च को शुरू होगी जबकि, कटरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन 13 मार्च से चलेगी। दोनों ट्रेनों की बुकिग शुरू हो गई है। होली स्पेशल ट्रेनें शुरू होने के बाद पठानकोट से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफरनगर आदि शहरों में जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली और आनंद बिहार के लिए दो नई ट्रेनें शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नई शरू ट्रेनों के लिए बुकिग भी शुरू हो गई है। जम्मूतवी व कटरा से उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें होली तक पैक है। ऐसे में यात्री दिल्ली से दूसरी ट्रेन में ट्राई कर सकेंगे। इसके अलावा पठानकोट से दिल्ली जाने वालों को भी इससे काफी राहत मिलेगी। आनंद बिहार-उधमपुर के लिए 10 मार्च से चलेगी ट्रेन

रेलवे द्वारा आनंद बिहार-उधमपुर ट्रेन के लिए 10 मार्च को 04053/04054 ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। आनंद बिहार से प्रत्येक सोमवार व वीरवार तथा उधमपुर से मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में कुल 20 डिब्बे रहेंगे।आनंद बिहार से ट्रेन रात्रि 11 बजे उधमपुर के लिए रवाना होगी। आनंद बिहार से चलने के बाद गाजियाबाद, मेरठ, मुजफरनगर, सहारनपुर, जगाधरी, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट से होते हुए सुबह 9:45 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी। पठानकोट कैंट के बाद दोपहर 2:15 बजे ट्रेन उधमपुर पहुंचेगी। अगले दिन ट्रेन उधमपुर से रात्रि 9:40 बजे चलने के बाद 12:50 बजे पठानकोट कैंट से होते हुए 11:15 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी।

कटड़ा-नई दिल्ली के लिए 13 से दौड़ेगी एक्सप्रेस होली पर रेलवे ने कटरा से दिल्ली के बीच 04671/04672 एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन 13 मार्च को ट्रैक पर दौड़ेगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। कटरा से ट्रेन प्रत्येक रविवार और दिल्ली से सोमवार को चलेगी। ट्रेन में कुल 18 डिब्बे रहेंगे। ट्रेन की बुकिग शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह ट्रेन दो ट्रिप में ही चलेगी। अगर यात्रियों का रिस्पांस मिला तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा। कटरा से शाम 6:10 बजे चलेगी ट्रेन रेलवे द्वारा जारी की गई समय-सारिणी में ट्रेन 13 मार्च रविवार को शाम 6:10 बजे कटरा से चलने के बाद रात्रि 9:32 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद अगले दिन सुबह 6:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से यही ट्रेन सोमवार रात्रि 11:40 बजे चलने के बाद सुबह 7:30 बजे पठानकोट कैंट पहुंचने के बाद दोपहर 12:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी।