मान्यवर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल मंगलवार को पटियाला जेल में बंद पार्टी के दिगग्ज नेता और उनके रिश्तेदार बिक्रम मजीठिया से मिलने पहुंचे। इस मौके पर सुखबीर ने मजीठिया से अकाली वर्करों की मुलाकात न होने देने पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
सुखबीर बादल ने कहा कि मुलाकात एक अधिकार है। प्रदेश में 5-7 दिन की मेहमान बची कांग्रेस की सरकार ऐसा करने से रोककर जानबूझकर धक्का कर रही है। पत्रकारों ने सुखबीर से इस संबंध में सवाल पूछा था। उन्होंने जवाब में कहा कि प्रदेश से कांग्रेस सरकार की विदाई तय है। इसलिए वह जानबूझकर अकाली वर्करों को परेशान कर रही है।
गौरतलब है कि ड्रग्स केस में फंसे दिग्गज अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को सरेंडर के बाद अदालत ने 8 मार्च तक जेल भेज दिया। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 23 मार्च तक गिरफ्तारी से राहत दी थी। यह राहत खत्म होने के बाद मजीठिया ने मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया था। कोर्ट परिसर में ही पंजाब पुलिस की SIT ने AIG बलराज सिंह की अगुवाई में उनसे करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ की।
मजीठिया के खिलाफ मोहाली की क्राइम ब्रांच में इंटरनेशनल ड्रग तस्करों के साथ साठगांठ के आरोप में केस दर्ज है। हालांकि अकाली दल का कहना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक बदलाखोरी की वजह से यह केस दर्ज किया।