You are currently viewing कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने भेजा समन
Kapil Sharma

कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने भेजा समन

कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया मामले में बयान दर्ज कराएंगे

मान्यवर :- कॉमेडियन कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा है | कपिल शर्मा को कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया की डीसी डिज़ाइन चीटिंग मामले में स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है | आज कपिल शर्मा क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकते हैं |

पुलिस ने बताया कि कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी करने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी | अब उन्हें गवाह के रूप में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है |

 

बता दें कि 29 दिसंबर की शाम को डीसी डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर दिलीप छाबरिया को क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने अंधेरी के एमआईडीसी से गिरफ्तार किया था |

Dilip Chhabria | Kapil Sharma | mumbai police