You are currently viewing पति को CM कैंडिडेट न बनाने पर छलका दर्द नवजोत कौर बोलीं- राहुल गांधी को मिस गाइड किया गया,सिद्धू ही मुख्यमंत्री पद के सही दावेदार

पति को CM कैंडिडेट न बनाने पर छलका दर्द नवजोत कौर बोलीं- राहुल गांधी को मिस गाइड किया गया,सिद्धू ही मुख्यमंत्री पद के सही दावेदार

मान्यवर कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री कैंडिडेट नहीं बनाने के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर का दर्द छलक आया। मंगलवार को प्रचार कर रहीं नवजोत कौर ने कहा कि CM कैंडिडेट घोषित करने से पहले राहुल गांधी को मिस गाइड किया गया। उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ही मुख्यमंत्री पद के उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

नवजोत कौर ने कहा कि इस बड़ी कुर्सी के लिए एक मापदंड निर्धारित किया जाना चाहिए। सीएम पद के लिए नाम घोषित करने से पहले उसकी एजुकेशन, उसके काम, ईमानदारी आदि को देखा जाना चाहिए। सिद्धू ही कांग्रेस में इस पद के लिए सही उम्मीदवार थे। नवजोत कौर ने कहा कि वह यह सब इसलिए नहीं कह रही कि सिद्धू उनके पति हैं, बल्कि उनका मॉडल काफी अच्छा है। अगर वह सीएम बन जाते तो 6 महीनों में पंजाब की दिक्कतें दूर हो जाती।

सिद्धू भी इलाके तक सीमित, सोशल मीडिया से बनाई दूरी

लंबे समय से नवजोत सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे। सीएम उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को बनाने के बाद से वह शांत हो गए हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने राहुल गांधी के लुधियाना दौरे की वीडियो को ही लाइव किया था। इसके बाद से न तो उन्होंने कोई कमेंट किया है और न ही कोई वीडियो पोस्ट किया है।

हाईकमान के साथ होने की कही है बात

नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी उनके व्यवहार से झलक रही है। हर दूसरे दिन दूसरे शहरों में प्रचार करने वाले सिद्धू अब सिर्फ अपने हलके तक सीमित हो गए हैं और लोगों से मिल रहे हैं। मंगलवार को उनके दो कार्यक्रम मोहकमपुरा और 100 फुटा रोड पर हैं। ये भी उनके हलके में ही हैं। वहीं सिद्धू मीडिया के सामने भी कह चुके हैं कि वह सिर्फ हाईकमान के साथ हैं।