You are currently viewing जालंधर की सिल्वर हाइट रेजिडेंसी हाउसिंग एसोसिएशन का हुआ विस्तार, पढ़ें किसे मिली क्या जिम्मेवारी

जालंधर की सिल्वर हाइट रेजिडेंसी हाउसिंग एसोसिएशन का हुआ विस्तार, पढ़ें किसे मिली क्या जिम्मेवारी

बयूरो : जालंधर की सिल्वर हाइट रेजिडेंसी हाउसिंग एसोसिएशन की तरफ से सूचित करते हुए कहा कि सिल्वर हाइट्स रेजिडेंट्स हाउसिंग एसोसिएशन के सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हुआ।

जिसके परिणाम 19 जनवरी 2022 को घोषित किए गए और चुनाव आयोग द्वारा निम्नलिखित सदस्यों के पदों को घोषिणा की गई।


जिसमें मनीष शर्मा को प्रेसिडेंट, अशोक गुप्ता को सेक्रेटरी, कुलदीप महाजन को कोषाध्यक्ष, अमजद अली खान को चेयरमैन और गुलशन कुमार, अरिंदरजीत चड्ढा, रणवीर सिंह, रतन शर्मा, गोपाल कक्कड़, राखी कपूर, राजिंदर कौर को मेम्बर्स रूप में घोषित किया गया।