मान्यवर:- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में एप्रिसिएशन डे “मंथन” बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री कर्णेश शर्मा (आईएएस कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन) जालंधर तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ.रिचा अग्निहोत्री (पीपीएस असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल,क्राईम )अमृतसर थे । वह इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित हुए। वह एपीजे विद्यालय की पूर्व छात्रा भी हैं।
स्कूल पहुंचने पर उनका स्वागत एन.सी.सी कैडेट, गर्ल गाइड और बैंड समूह के छात्रों ने ‘ गार्ड ऑफ ऑनर’ से किया । सभागार पहुंचने पर मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ ऑनर को स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल ने ‘बैम्बूशूट’ प्रदान किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम “मंथन” का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री कर्णेश शर्मा, प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार तथा वाइस प्रिंसिपल वी.के. खन्ना जी ने दीपक प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम का आरंभ ‘अराधना’ से हुआ जिसमें प्राइमरी के
विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, दुर्गा स्तुति, शिव तांडव तथा कृष्ण रासलीला प्रस्तुत की तथा दर्शाया कि ईश्वर एक है, उसकी आराधना सच्चे मन से की जाए तो वह सदैव प्रसन्न हो जाते हैं। इस प्रस्तुति को देखकर सभी भक्ति के रंग में रंग गये । स्कूल प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने स्कूल की वर्षभर की उपलब्धियों को बताते हुए वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। ‘उगे हम धारा में, नई रोशनी दे’ गीत के साथ
सत्र (2020-21)के मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों, सह पाठयक्रम गतिविधियों में अग्रणी रहे 210 छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।
मुख्य अतिथि कर्णेश शर्मा ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया।उसके पश्चात विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका धन्यवाद किया।
संगीत विभाग के छात्रों द्वारा ‘मेला आ पल दो पल – चल मेले नू चलिए’ प्रस्तुत किया गया जिसमें सूफी, राजस्थानी और पंजाबी संगीत का मिश्रण था। जिसे सुनकर दर्शक आनंदित हो उठे।
एपीजे संस्थापक डॉ सत्यपाल, वर्तमान अध्यक्षा (एपीजे एजुकेशन) श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया के जीवन की यात्रा ‘द जर्नी ऑफ लीडर’ पर एक लघु फिल्म दर्शकों को दिखाई गई।
गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर रिचा अग्निहोत्री जी जो कि ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए, ने विद्यार्थियों की सफलता तथा भविष्य में भी उन्नति को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी । उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
अंग्रेजी नाटक ‘ थ्रू द लुकिंग ग्लास ‘ के द्वारा दर्शाया गया कि ईश्वर ने हमें जो भूमिका प्रदान की गई है वहीं सर्वश्रेष्ठ है , उसे ही स्वीकार करते हुए हमें अपना सर्वोत्तम कार्य करना चाहिए। नाटक ने दर्शकों को मनोरंजित किया।
हिंदी नाटक ‘मंथन’ द्वारा बताया गया कि हम बाहर की तो बहुत यात्राएं कर चुके हैं, अब हमें अंतर्मन को टटोलना होगा कि जो सही है उसी का साथ देना चाहिए।
मेकिंग ऑफ मंथन के द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किस प्रकार सभी ने जी-तोड़ मेहनत की है।
विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री वी.के.खन्ना जी द्वारा ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ दिया गया। उन्होंने उपस्थित विशिष्ट अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया।
विद्यालय के नृत्य विभाग के सीनियर छात्रों ने विभिन्नता में एकता को दर्शाते हुए विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य को प्रस्तुत किया। इस नृत्य संगम को देखकर दर्शक भी झूम उठे। इस कार्यक्रम की अभिभावकों द्वारा बहुत प्रशंसा की गई तथा कहा गया कि ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही स्तरों पर इस विद्यालय ने अपनी सफलता के लक्ष्य को प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की गई । राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।