You are currently viewing क्या राजनीति में आ रहे बब्बू मान ?:मशहूर पंजाबी सिंगर के साथ AAP नेता राघव चड्‌ढा की मुलाकात

क्या राजनीति में आ रहे बब्बू मान ?:मशहूर पंजाबी सिंगर के साथ AAP नेता राघव चड्‌ढा की मुलाकात

मान्यवर:-पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और सिंगर राजनीति में आ सकते हैं। मशहूर सिंगर बब्बू मान को लेकर यह अटकलें लगने लगी हैं। यह चर्चा इसलिए शुरू हुई क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा ने उनसे मुलाकात की है।

जिसके बाद चड्‌ढा ने बब्बू मान की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री के उस्ताद बब्बू मान से मिले हैं। उनके साथ पंजाब के मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई है। हालांकि बब्बू मान की तरफ से अभी तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा गया है।

किसान आंदोलन में सक्रिय रहे मान, CM के जिले से संबंधित

गायक बब्बू मान किसान आंदोलन में खूब सक्रिय रहे हैं। उन्होंने किसानों का डटकर साथ दिया। जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ भी वह तीखी बयानबाजी करते थे। वह इस बात की भी पैरवी करते थे कि किसानों को अपने लिए कानून खुद बनाने चाहिए। वहीं, बब्बू मान मोरिंडा से संबंधित हैं, जो CM चरणजीत चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब वाले जिले रोपड़ में आता है।

जूझता पंजाब मंच मनाया था मान ने

कुछ दिन पहले बब्बू मान ने पंजाब में संघर्ष के लिए जूझता पंजाब मंच बनाया था। हालांकि उसके राजनीति से जुड़े होने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया था। बब्बू मान अभी तक राजनीति से परहेज करते रहे हैं। उनका कहना था कि वह सभी पार्टियों के नेता से मिलते हैं और कलाकार के तौर पर अपनी परफार्मेंस देते हैं।

पंजाबी कलाकारों को सियासत से परहेज नहीं

पंजाब में कलाकारों का सियासत में आना कोई नई बात नहीं है। हंसराज हंस इस वक्त भाजपा के दिल्ली से सांसद हैं। मुहम्मद सदीक कांग्रेस से सांसद हैं। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान भी कॉमेडियन रह चुके हैं। वह संगरूर से सांसद हैं। पंजाबी सिंगर अनमोल गगन मान भी आप में शामिल होकर खरड़ से चुनाव लड़ रही हैं। सिद्धू मूसेवाला ने हाल ही में कांग्रेस जॉइन की है। बलकार सिद्धू भी आम आदमी पार्टी से रामपुरा फूल से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, सतविंदर बिट्‌टी भी कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं।