You are currently viewing लेडीज जिमखाना क्लब जालंधर , के चुनाव के लिए मतदान शुरू

लेडीज जिमखाना क्लब जालंधर , के चुनाव के लिए मतदान शुरू

जालंधर(मान्यवर):-जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। क्लब की कार्यकारिणी के लिए मतदान शुरू हो गया है। बुधवार सुबह नौ बजे से क्लब की सदस्य उम्मीदवारों को मतदान करने पहुंचे रही हैं। मतदान केंद्र में क्लब सदस्य व उम्मीदवार मोबाइल साथ लेकर नहीं जा सकेंगे।

इससे पहले, बीते रविवार को चुनाव-प्रचार करना बंद कर दिया गया है। धार्मिंक स्थानों में जाकर भगवान का आशीर्वाद भी ले चुकी हैं। सुबह नौ बजे वोटिंग शुरु होगी। शाम छह बजे तक चलेगी। दो घंटे बाद वोट की काउंटिंग होने के बाद विजेता उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। माहौल गर्माया जा चुका है। 620 क्लब सदस्य उम्मीदवारों का चयन करेगी।

मैदान में तीन ग्रुपों के उम्मीदवार हैं। व्यूई टूगेदर ग्रुप से सुरुचि कक्कड़ सचिव, श्वेता मोंगा संयुक्त सचिव, पूनम अरोड़ा कोषाध्यक्ष, रीटा शर्मा संयुक्त कोषाध्यक्ष, नीना चौहान एंटरटेनमेंट, वंदना कालिया संयुक्त एंटरटेनमेंट, अलपना पुरी फूड सेक्रेटरी, शरण अरोड़ा संयुक्त फूड सेक्रेटरी पद की उम्मीदवार हैं। एलीगेंट ग्रुप से सीमा अरोड़ा सचिव, अमिता ढल्ल फूड सेक्रेटरी, अरविंदर कौर डिंपल संयुक्त सचिव, वंदना एंटरटेनमेंट सेक्रेटरी की उम्मीदवार हैं। लीडर ग्रुप से किरण भारती सचिव व मनिंदर धीमान संयुक्त सचिव की उम्मीदवार हैं।

बीते सोमवार को तीनों ग्रुप के उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर भी खूब प्रचार किया था। बुधवार को किस उम्मीदवार की जीत होती है। यह आने वाला समय बताएगा। मैदान में उम्मीदवार उतर चुके है। वोटिंग के दौरान कोई क्लब सदस्य व उम्मीदवार मोबाइल साथ लेकर नहीं जा सकेंगे। कोविड को देखते हुए बूथ के अंदर सिर्फ चार लोग ही शामिल हो सकेंगे।