मान्यवर:-सोमवार देर रात पठानकोट के काठवाला पुल पर ग्रेनेड हमले की अफवाह ने पठानकोट पुलिस और शहरवासियों की नींद उड़ा दी। सूचना मिलते ही पुलिस, आर्मी समेत अन्य सुरक्षा और जांच एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन सब कुछ सकुशल देखकर अधिकारियों की जान में जान आई। वहीं, इस अफवाह ने पठानकोट पुलिस की तीन घंटे तक कसरत करवाई।
दरअसल, सेना ने काठवाला पुल पर चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान सैन्य जवानों ने कुछ शहरवासियों के आधार कार्ड समेत अन्य पहचान पत्र जांचे। इसके अलावा, काठवाला पुल के पास मोहल्ला अबरोल नगर में एक शादी समारोह के डीजे को भी बंद करवाया। इसके बाद रात करीब नौ बजे शहर में अफवाहों का दौर शुरू हो गया।
लोग एक दूसरे को फोन कर जानकारी लेने लगे। पुलिस अधिकारियों को भी इस बाबत सूचना मिली तो सिटी डीएसपी राजेंद्र मन्हास, थाना 1 प्रभारी प्रमोद कुमार भारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जब डीएसपी ने जानकारी हासिल की तो सच्चाई सामने आई।
बता दें, 21 नवंबर की देर रात 21 सब एरिया के त्रिवेणी गेट के पास बाइक सवारों ने ग्रेनेड हमला किया था। आरोपियों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। पठानकोट में अभी हाई अलर्ट है। काठवाला पुल के पास ही 21 सब एरिया ग्राउंड और काठवाला पुल त्रिवेणी गेट से 500 मीटर और एयरफोर्स स्टेशन से एक किमी. दूर है। इसके चलते जांच एजेंसियां इस अफवाह को हलके में नहीं लेना चाहती थी।