You are currently viewing जिमखाना इलेक्शन:-2021 फाइनल रिपोर्ट

जिमखाना इलेक्शन:-2021 फाइनल रिपोर्ट

*तरुण सिक्का और संदीप बहल कोकी आमने-सामने

*प्रोग्रेसिव ग्रुप कल करेगा प्रेस कांफ्रेंस

जालंधर(मान्यवर):-जैसा की आप सब जानते है जालंधर के प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब के इलेक्शन आ गए है | दोनों ग्रूपों ने अपनी तैयारी कस ली है |

लेकिन आने वाले इलेक्शनों में जो हालात नज़र आ रहे है वह तरुण सिक्का और अमित कुकरेजा के काफी हद तक ख़िलाफ़ जा रहे है और उसी का नतीजा है ब्रदर ग्रुप का गठन होना |

क्योकि लोग अब क्रेडिटबिलिटी पर ही वोट डालना चाहते है | पिछले दो सालो में हुई  फिजूल खर्ची के कारण केशियर और सेक्रेटरी निशाने पर आ सकते है |

अभी तो छूट-पुट खबरे लग रही है | लेकिन नॉमिनेशन होने के साथ ही काफी कुछ बाहर आ सकता है |  प्रोग्रेसिव ग्रुप कल शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस होटल कंट्री में करने जा रहे है |