You are currently viewing बडगाम में पकड़ा गया लश्कर का आतंकी, एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ

बडगाम में पकड़ा गया लश्कर का आतंकी, एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ


मान्यवर:-जम्मू कश्मीर के बडगांग जिले में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी पकड़ा गया है। उससे एजेंसियां पूछताछ कर रही है।

आतंकी के पकड़े जाने के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की बात सामने आ रही है। सूत्रों ने बताया कि आतंकी को पकड़ने के लिए पुलिस कई दिन से लगी थी।

शनिवार को उसके क्षेत्र में होने की पुख्ता सूचना के बाद सेना और सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी इस बारे में अधिकारी कुछ नहीं बता रहे।