मान्यवर:-प्रेम चन्द मारकंडा एस डी कॉलेज , जालंधर की छात्राओं ने सत्र 2019-20 में गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यूनिवर्सिटी में होने वाले दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करके कॉलेज को गौरवान्वित किया ।
बीसीए में बेबी कुमारी झा ,संस्कृत में परजिन्दर ,हिन्दी में कुमारी चेतना तथा पालीटिकल सांईस आनर्स में कुमारी अक्षदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एवम प्राचार्य डॉ (श्रीमती) पूजा पराशर ने छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं प्रदान की ।