You are currently viewing एसटीएफ आगरा ईकाई ने ,कर्मचारी चयन आयोग की जीडी सहित ; अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ आगरा ईकाई ने ,कर्मचारी चयन आयोग की जीडी सहित ; अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

मान्यवर:-एसटीएफ आगरा ईकाई ने कर्मचारी चयन आयोग की जीडी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पंचकुइयां स्थित गुरुकुल कोचिंग का संचालक मुनेश कुमार और एजेंट सचिन शामिल हैं।

वहीं भगवान टाकीज स्थित आगरा डिफेंस एकेडमी का संचालक श्याम सरदार भागने में सफल रहा। एसटीएफ आरोपी की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई और कोचिंग संचालक के नाम का पता चला है, जिन पर विवेचना की जा रही है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग के सक्रिय होने की सूचना पर एसटीएफ को लगाया गया था। आगरा में एसटीएफ के निरीक्षक यतेंद्र शर्मा और हुकुम सिंह गैंग की गिरफ्तारी में लगे थे। बुधवार को एसटीएफ से हाथरस के सादाबाद निवासी पवन कुमार ने संपर्क किया।

बताया कि एक गैंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवकों को ठगता है। वह एसएससी जीडी की परीक्षा देने सिकंदरा क्षेत्र में आया था। तभी दो लोगोें ने संपर्क किया। परीक्षा में पास कराने के नाम पर उससे दो लाख रुपये ठग ले लिए। मगर, सॉल्वर को नहीं बैठाया।

बाद में इस परीक्षा के बजाय दूसरी परीक्षा में पास कराने का आश्वासन दिया। दो लाख रुपये भगवान टाकीज स्थित आगरा डिफेंस एकेडमी के संचालक  श्याम सरदार पर जमा होने की बात कही। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की। इस पर दबिश देकर एजेंट सचिन कुमार और मुनेश कुमार को पकड़ लिया। मुनेश की पंचकुइयां पर गुुरुकुल कोचिंग है। श्याम सरदार भाग निकला।

इनकी हुई गिरफ्तारी
– सचिन कुमार निवासी ग्राम नगला सवल, थाना गोंडा, अलीगढ़।
– मुनेश कुमार निवासी ग्राम कैमथल, गोंडा, अलीगढ़।
यह हुई बरामदगी
आरोपियों से एक लैपटॉप, दो आधार कार्ड, दो मोबाइल, 201500 रुपये, डीएल, घड़ी और बाइक बरामद की।