You are currently viewing जालंधर में अवैध रेता का कारोबर जोरों पर

जालंधर में अवैध रेता का कारोबर जोरों पर

*एक बहुत बड़े नेता की शह पर हो रहा कारोबार 

*उक्त नेता के तार जालंधर से दिल्ली तक जुड़े है

जालंधर(ब्यूरो):-सीएम चन्नी के रेता के ऊपर फैसला करने पर रेता बेचने वाले मालिकों पर कोई असर नहीं हो रहा और रेता के रेट कम होने का नाम नहीं ले रहा है |

जालंधर का एक बहुत बड़ा कांग्रेसी नेता जिसकी गाड़ी रात को 9 बजे से लेकर 12 बजे के बीच रामामंडी के आसपास हाईवे पर दिखाई देती है |

उसके कहने पर रेता के ट्रक पास करवाए जा रहे है | रोज की लाखों की कमाई बताई जा रही है और रेता का अवैध करोबार जारी है |

उक्त नेता की शह पर ही यह सारा काम चल रहा है और अपनी ही सरकार को चूना लगाने में उक्त नेता का बड़ा हाथ है |