मान्यवर:-भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है | पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 258 रनों के साथ किया था | शुभमन गिल ने 52 रनों की पारी खेली थी |
हालांकि दिन के दूसरे सत्र में कीवी गेंदबाजों ने भारत को परेशान किया था, लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी कर टीम को बिखरने से बचाया था | अय्यर ने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगाया था और 75 रन बनाकर नाबाद लौटे थे | दूसरे दिन वह शतक पूरा कर अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे |
वहीं जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद लौटे थे | उनकी भी कोशिश अपने खाते में ज्यादा से ज्यादा रन डाल टीम को मजबूत स्कोर देने की होगी | कीवी गेंदबाज चाहेंगे कि वह टीम इंडिया को बड़ा स्कोर करने से रोकें और इसके लिए जरूरी है कि वह अय्यर-जडेजा की साझेदारी को खत्म करें |