मान्यवर:-आगरा में थाना एत्माद्दौला पुलिस ने दरोगा भर्ती परीक्षा में मास्क में छिपाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आये एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया। इस डिवाइस की मदद से लैपटॉप के माध्यम से एक अभियुक्त उत्तर देने के लिए केंद्र के बाहर खड़ा था। उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो युवक ताजगंज क्षेत्र से भी पकड़े गए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की ओर से एनएसईआईटी कंपनी उपनिरीक्षक परीक्षा को संपन्न करा रही है एत्माद्दौला स्थित कालिंद्री इन्फोटेक में परीक्षा आयोजित की गई थी मंगलवार को तकिए पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश कराते समय चेकिंग के दौरान परीक्षार्थी नरेंद्र कुमार को पकड़ा गया। उसके मुंह पर काला मास्क लगा हुआ था।
चेक करने पर उस मास्क के अंदर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई। इस डिवाइस में बैटरी लगी हुई थी। इसके साथ एक माइक्रोफोन कान में फिट था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हाथरस निवासी नरेंद्र कुमार बताया। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक सिम से कनेक्ट है। इसमें बैटरी लगी हुई है। एक माइक्रोफोन कान में फिट है, जिसमें से वह परीक्षा कक्ष में परीक्षा के दौरान सारे प्रश्न बोल बोलकर पूछेगा। उसके मामा का लड़का राहुल कुमार परीक्षा केंद्र के बाहर ही बैठा हुआ है।
यह डिवाइस राहुल के मोबाइल नंबर से कनेक्ट है। राहुल अपना लैपटॉप और मोबाइल लेकर खड़ा है। वह गूगल से सारे प्रश्नों के उत्तर बताएगा। पुलिस ने राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, मास्क और माइक्रोफोन, प्रवेश पत्र और आधार कार्ड बरामद किया गया है। ताजगंज में अरविंद कुमार और नीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को युधिष्ठर और दीपक की तलाश है। पुलिस ने युवकों के पास से फर्जी प्रवेश पत्र और आधार कार्ड बरामद किए हैं।