मान्यवर:-मथुरा के कस्बा मांट मूला में बेरहमी से एक महिला की हत्या कर दी गई। सोमवार को उसका शव बंद कमरे में चारपाई पर बिजली के तारों से बंधा मिला। बिजली के तारों में करंट प्रवाहित हो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
मांट मूला में ईदगाह रोड स्थित बंद मकान से दुर्गध आ रही थी, तभी मोहल्ले के लोगों ने थाना मांट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे का ताला तोड़ा तो देखा महिला का शव चारपाई पर बिजली के तारों से बंधा हुआ है। पहचान छिपाने के लिए महिला का चेहरा क्षत विक्षत किया गया था। शव चार से पांच दिन पुराना बताया गया है।
पुलिस के काफी प्रयास से महिला की शिनाख्त स्मृति पत्नी विपिन उर्फ डोली निवासी राधा निवास वृंदावन एवं हाल निवास बट वाली बगीची मांट मूला के रूप में हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला और उसका पति छह माह से इसी कमरे में रह रहे थे। आए दिन मारपीट होती थी। पिछले कुछ दिनों से पति लापता है।
टॉर्चर करने के बाद महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जब पुलिस ने ताला तोड़ा था तो महिला का शव चारपाई पर बिजली के तारों से बंधा हुआ मिला था। तारों में करंट भी प्रभावित था। थाना मांट पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया और मामले की जांच के लिए नमूने लिए।
मृतक महिला स्मृति का पति विपिन उर्फ डोली हलवाइयों के साथ शादी समारोह में केटरिंग का काम करता है। पहले वह वृंदावन में रहता था। पिछले से छह महीने से मांट में ही रहता था। अब उसका कोई पता नहीं है।
घटना के संबंध में एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि बंद कमरे में महिला का शव चारपाई पर मिला है। शव की पहचान हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।