You are currently viewing मथुरा में भरतपुर रोड पर , सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत

मथुरा में भरतपुर रोड पर , सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत

मान्यवर:-मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में बुधवार की सुबह भरतपुर मार्ग पर लक्ष्मी गार्डन के पास खड़ी टूरिस्ट बस को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे बस गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक जयपुर से बरेली के लिए जा रही टूरिस्ट बस मथुरा-भरतपुर मार्ग पर लक्ष्मी गार्डन के पास खराब हो गई थी। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई।

हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बस सवार नसीम (24) पुत्र करीम निवासी नगला इमाम वर्क्स, थाना कोतवाली गंजडुंडवारा (कासगंज) और यामीन (25) पुत्र हनीफ निवासी कस्बा व थाना शेरगढ़ (बरेली) की मौत हो गई है। छह लोग घायल हुए हैं।