जानें कैसे यूजर्स एक्सपीरिएंस को बनाएंगे और मजेदार
मान्यवर :- इंस्टैंट मेसेंजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट करता रहता है | नया साल जल्द ही दस्तक देने जा रहा है | ऐसे में ऐप में भी कई नए फीचर्स ऐड किए जाएंगे | साल 2021 की शुरुआत में ही कई फीचर्स आने वाले हैं | आइए आपको बताते हैं इस नए साल में WhatsApp कौन-कौनसे फीचर्स लेकर आ रहा है |
WhatsApp Web पर भी हो सकेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग
लंबे समय से WhatsApp Web के यूजर्स को इस फीचर का इंतजार था | वहीं अब माना जा रहा है कि जल्द ही WhatsApp Web पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे | WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp Desktop app पर इस फीचर को लॉन्च भी कर दिया है | यह बीटा लेबल के साथ पेश किया गया है | अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये फीचर सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा |
WhatsApp की नई टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी होगी लागू
WhatsApp यूजर्स को ऐप की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को जल्द ही एग्री करना होगा | माना जा रहा है कि अगर आप इस प्राइवेसी पॉलिसी से एग्री नहीं होंगे तो आप WhatsApp का यूज नहीं कर पाएंगे | WABetaInfo की मानें तो WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है | अगर WhatsApp यूजर्स इससे एग्री नहीं होते हैं तो वे WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे |
पेस्ट मल्टीपल आइटम्स
iOS पर WhatsApp बीटा के लेटेस्ट वर्जन 2.21.10.23 अपडेट के बाद यूजर्स WhatsApp पर मल्टीपल इमेज और वीडियो पेस्ट कर सकेंगे | अभी यूजर्स एक बार में सिर्फ एक फाइल ही पेस्ट कर सकते हैं | नए फीचर के बाद यूजर्स फोटो ऐप से एक से ज्यादा फोटो को कॉपी कर डायरेक्ट चैट पर पेस्ट कर सकेंगे |