जालंधर(मान्यवर):-पी.सी.एम.एस. डी कॉलेज फॉर वुमैन, जालन्धर के पंजाबी विभाग की तरफ से दफ्तर डिप्टी कमिशनर कम जिला चुनाव अफसर जालन्धर(पंजाब) के निदेशो के अंतर्गत जिला स्तर पर वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता करवाने सम्बन्धित भारत की आजादी एवं भारतीय लोकतंत्र की स्थापना मे पंजाबियों का योगदान विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।
जिसमे विभिन्न स्ट्रीम की 12 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे प्रो. सुष्मा शर्मा, डा. सुरिन्द्र कौर एवं प्रो. रितु गिल्ल ने प्रतियोगिता मे अर्शप्रीत कौर (बी.ए.बी.एड समैस्टर तृतीय) ने दितीय स्थान एवं साक्षी (बी.काम समैस्टर प्रथम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एवं प्राचार्य डा. (श्रीमती) पूजा पराशर ने विजेताओं को मुबारकबाद दी एवं कहा कि एसी प्रतियोगिताएं छात्राओं के मानसिक विकास के लिए भविष्य मे भी करवाये जाने चाहिए।