You are currently viewing सरकाघाट मंडी में ईंटों से , लदे ट्रक के पलट जाने से दो लोगों की हुई मौत

सरकाघाट मंडी में ईंटों से , लदे ट्रक के पलट जाने से दो लोगों की हुई मौत

मान्यवर:-हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दर्दनाक-हादसा पेश आया है। सरकाघाट-घुमारवीं हाईवे पर भांबला के नजदीक वही मोड़ के पास ईंटों से लदा ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों की पहचान ट्रक चालक  रामेश कुमार पुत्र भाग सिंह गांव सनवाई डाकघर गेहरा और बबली देवी गांव बही के रूप में हुई है।

बबली देवी हादसे के वक्त सड़क किनारे खड़ी थी।  ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान काफी देर तक जाम लगा रहा। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है।