*शहर में गोल्ड किटी कांड के बाद एक हाईप्रोफाइल धोखाधड़ी
जालंधर(ब्यूरो):-सभी जानते हैं 66 फुट रोड पर प्रॉपर्टी महंगी हो चली है अनगिनत फ्लैट बन चुके हैं और भाव आसमान को छू रहे हैं | इसी बीच एक शहर की नामी कंपनी ने लोगों धोखा देने की ठान ली है |
21 मंजिला टावर बनाए गए और उसके नाम पर पहले ही पैसा इकट्ठा कर लिया गया | अब उस जगह पर पिछले 2 साल से काम रुका हुआ है और लोग अपनी छाती पीट रहे हैं एक सज्जन तो ऐसे है जो अपनी जिंदगी की सारी कमाई दे चुके हैं |
इस सारे घटनाक्रम में जालंधर के एक होटलयर का नाम आ रहा है और एक उद्योगपति जो कि हैंड टूल का काम करता है | THE पोलखोल टीवी जल्दी ही दोनों को एक्सपोज करेगा |