You are currently viewing ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी कॉलेज में , दीवाली बोनांज़ा प्रोगराम आयोजित

ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी कॉलेज में , दीवाली बोनांज़ा प्रोगराम आयोजित

जालंधर(मान्यवर):-ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी कॉलेज में डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी के अधीन दीवाली के त्योहार को समर्पित प्रोगराम करवाया गया। प्रोगराम की शुरुआत भक्ति संगीत और दीया रौशन करने की रस्म के साथ हुई। इस उपरांत ट्रिनिटी इंस्टीच्यूट आफ़ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी कालेज के प्रिंसिपल डा. सुनील कुमार ने सभी का इस प्रोगराम में पहुँचने के लिए अपने शब्दों के द्वारा स्नेहपूर्ण स्वागत किया।

 प्रोगराम में रेव. फादर थामस मैथ्यू कीपरथ जी मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे। दीवाली आपसी प्यार सांझ और रोशनी का त्योहार है  इस प्रोगराम दौरान दीवाली के त्योहार सम्बन्धित विद्यार्थियों की तरफ से तैयार किये गए दियों, घर की सजावट के समान और मिठाईयों के अलग- अलग स्टाल भी लगाए गए।

मुख्य मेहमान रेव. फादर थामस मैथ्यू कीपरथ जी ने अपने भाषण मे  इस प्रोगराम की तारीफ़ करते हुए विद्यार्थियों को दीवाली के त्योहार की ऐतिहासिक महत्ता से जागरूक करवाया और ग्रीन दीवाली के संकल्प  को समझाते हुए  समाज की भलाई के लिए उत्साहित किया। अंत में असी. प्रो. अमनदीप संधू ने अपने शब्दों के जरिए सभी का इस प्रोगराम में भाग लेने के लिए  तह दिल से धन्यवाद किया। प्रोगराम में मंच संचालन की भूमिका असी. प्रो. जतीन ठाकुर ने बाखूबी ढंग के साथ निभाई।

प्रोगराम में डायओसिस बोर्ड आफ एजुकेशन के चेयरमैन  रेव. फादर जोस पालकुज़ा जी, ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी, असिस्टेंट डायरेक्ट रेव. फादर विलियम जेमज़ जी, ट्रिनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, ट्रिनिटी इंस्टीच्यूट आफ़ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी कॉलेज के प्रिंसिपल डा. सुनील कुमार, डीन अकैडमिक डा. पूजा गाबा, प्रोगराम कोआरडीनेटर असी. प्रो. निधि शर्मा, रेव. सिस्टर प्रेमा, रेव. सिस्टर रीटा जी, असी. प्रो. दीपिका शर्मा, असी. प्रो. ललित कुमार, असी. प्रो. साक्षी, असी. प्रो. जतिन्न ठाकुर, समूह अध्यापक साहिबान और विद्यार्थी उपस्थित थे।