करतारपुर (सुखप्रीत सिंह):-अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अख्तर सलमानी ने करतारपुर एमएलए चौधरी सुरेंद्र सिंह तथा नगर कौंसिल प्रधान से मुलाकात करते हुए उन्हें करतारपुर कब्रिस्तान की समस्याओं से अवगत कराया |
तथा वहां राहत कार्य करवाने की अपील की इस मुलाकात में चौधरी सुरेंद्र सिंह ने कब्रिस्तान की समस्या को देखते हुए नगर कौंसिल प्रधान को वहां राहत कार्य करवाने के निर्देश दिए |
तथा इस कार्य के लिए ₹200000 की ग्रांट भी मंजूर की गई चौधरी सुरेंद्र सिंह ने अख्तर सलमानी को आश्वासन दिया कि नगर कौंसिल द्वारा ₹200000 के राहत कार्य करतारपुर कब्रिस्तान में जल्द ही करवा दिए जाएंगे |
अख्तर सलमानी ने चौधरी सुरेंद्र सिंह तथा नगर कौंसिल प्रधान का इस राहत कार्य को कराने के आश्वासन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया |