*सी.एम के पास पहुंची शिकायत
जालंधर(ब्यूरो):-खजूरला में बन रहा ईस्ट वुड विलेज प्रोजेक्ट विवादों में आ गया है | जालंधर में से ही किसी ने उक्त प्रोजेक्ट की शिकायत की है |
बहुत-सारे वेब पोर्टल ने यह खबरें लगाई थी कि उन्होंने रेलवे के ज़मीन के पास खुदाई की है और छप्पर का एरिया सेंट्रल गवर्मेन्ट के अधीन आता है |
उस पर कब्ज़ा कर लिया है और लेकिन यह बात अब कहाँ तक सच है और यह बात अभी तक कुछ क्लियर नहीं हो सकी थी |
इस सम्बन्ध में इसकी शिकायत चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटर पुडा और चीफ़ मिनिस्टर के पास पहुंची है | जिस पर जल्दी से ही कार्यवाही होने की सम्भावना है |