You are currently viewing सुखदेव राज को कोर्ट से मिला सहारा कुछ दिन और जारी रहेगा अवैध निर्माण
k.l saigal memorial trust jalandhar

सुखदेव राज को कोर्ट से मिला सहारा कुछ दिन और जारी रहेगा अवैध निर्माण

जस्ट फॉर जस्टिस की याचिका टेक्निकल ग्राउंड पर हुई खारिज नए सिरे से फाइल होगा केस

जालंधर(मान्यवर) :- जस्ट फॉर जस्टिस संस्था द्वारा K.L.Sehgal Trust के खिलाफ कोर्ट में डाली गई याचिका टेक्निकल ग्राउंड पर हटा दी गई है | अब केस नए सिरे से फाइल होगा लेकिन सुखदेव राज के वकीलों ने कोर्ट में माना कि उन्होंने 2009 में नगर निगम से फूड कोर्ट बनाने की अनुमति ली थी | कोई भी अनुमति 2 -3 साल के लिए ही बनी होती है |

नए सिरे से शुरू करने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन उनके पास से कोई लिखित अनुमति नहीं है | वैसे भी इस जमीन की कीमत 300 करोड़ रुपए है और उसका सालाना 20/- रुपए किराया लिया जाता है | उस जमीन पर कोई भी व्यसायिक कार्य नहीं हो सकता इसलिए आने वाले समय में काम रुकना तय माना जा रहा है |

k.l saigal memorial trust jalandhar