You are currently viewing चरणजीत सिंह चन्नी का ऐलान:-पंजाब में इंस्टीट्यूशनल टैक्स खत्म, सीधे तौर पर इंडस्ट्री में दाखिल नहीं हो पाएंगे इंस्पेक्टर

चरणजीत सिंह चन्नी का ऐलान:-पंजाब में इंस्टीट्यूशनल टैक्स खत्म, सीधे तौर पर इंडस्ट्री में दाखिल नहीं हो पाएंगे इंस्पेक्टर

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को 7 नवंबर तक कृषि कानूनों को रद्द करने का अल्टीमेटम दिया है। चन्नी ने कहा कि अगर कृषि कानून रद्द नहीं होते तो पंजाब सरकार 8 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इन्हें रद्द कर देगी।  चन्नी केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ का दायरा बढ़ाए जाने पर भी नाराजगी जताई। कहा कि इस संबंध में पंजाब सरकार से कोई भी बातचीत नहीं की गई। कहा कि यह गैर संवैधानिक है। सीएम ने कहा कि इससे केंद्र व राज्य सरकारों के रिश्ते खराब होते हैं। कहा कि यह राज्य में गवर्नर राज के संकेत हैं।

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में इस पर भी चर्चा होगी। उद्योग एवं व्यापार जगत के बारे में चर्चा करते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि व्यपारियों के लिए इंस्पेक्टरी राज खत्म होगा।सीएम ने कहा कि पंजाब में पटाखे बेचने में रोक नहीं लगेगी। सिर्फ प्रदूषण के नियमों का पालन होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद पटाखे बेचे हैं, इसलिए व्यापारियों के दर्द को समझता हूं। बता दें, चंडीगढ़ में पटाखों पर प्रतिबंध लग गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि पंजाब में भी इस पर प्रतिबंध लग सकता है। इसको लेकर व्यापारी आशंकित थे। व्यापारियों की आशंका को दूर करते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब में पटाखे बेचने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।

 इंस्टीट्यूशनल टैक्स खत्म कर दिया गया है। यह टैक्स 2011 में लगा था। वैट के विवाद पुराने 48 हजार हैं, 40 हजार को छोड़ दिया जाएगा। 8 हजार पर एक लाख से ज्यादा है वे 30 फीसद दो किस्तों में दे दें। एक किश्त इस साल दूसरी अगले साल। मध्यम इंडस्ट्री की बिजली पर लगने वाली चार्ज में 50 परसेट छूट। इंडस्ट्री पर सीएलयू हटेगा। पंजाब सरकार पंजाब में लागू इंस्टीट्यूशनल टेक्स्ट को खत्म करने जा रही है । इस दौरान उन्होंने पंजाब में बिजनेस के बढ़ावे को इंस्पेक्टरी राज पूरी तरह से खत्म करने पर भी जोर दिया।

उन्होंने साफ़ किया अब किसी भी डिपार्टमेंट का अफसर सीधे तौर पर इंडस्ट्री में दाखिल नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा आगे दिवाली है। इसलिए छोटे दुकानदारों को भी दुकानों पर पटाखे बेचने की इजाजत दी जानी चाहिए और इसके लिए पोलूशन के क्या नियम है वह मानक तय की जाने चाहिए। दुकानदारों को तंग नहीं होने दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि वैट को लेकर सरकारी डिपार्टमेंट और कारोबारियों के बीच कई पुराने झगड़े पेंडिंग चले आ रहे हैं, जो कि साल 2016-17 और इसके बाद के करीब 40 हजार के करीब हैं।

चन्नी एलान करते कहा कि इन्हें इन्हें पूरी तौर से इसी तरह से छोड़ा जा रहा है। वही मीडियम स्केल इंडस्ट्री बड़ी राहत देते हुए उन्हें भी फिक्स चार्जेस में 50 फ़ीसदी की राहत दे दी गई है। इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में किसी भी सीएलयू देने की जरूरत नहीं होगी और वही बाहर इंडस्ट्री लगाने वालों को भी एक नई स्कीम जल्द सरकार की ओर से लाई जाएगी। चन्नी में अमृतसर में अमृतसर में इंडस्ट्री के लिए एग्जीबिशन सेंटर जल्द बनाए जाने का ऐलान भी किया गया। वही जल्द चंडीगढ़ के नजदीक फिल्म सिटी लाने का भी ऐलान इस दौरान चन्नी की ओर से किया गया। इसके साथ-साथ उन्होंने इस दौरान इंडस्ट्री और कारोबारियों के लिए कई तरह की वन टाइम सेटेलमेंट जल्द लाने का भी एलान इस दौरान किया गया।