You are currently viewing मशहूर टीवी शो फ्रेंड्स में गंथर का किरदार निभाने वाले , अभिनेता “जेम्स माइकल टाइलर” का हुआ निधन

मशहूर टीवी शो फ्रेंड्स में गंथर का किरदार निभाने वाले , अभिनेता “जेम्स माइकल टाइलर” का हुआ निधन

मान्यवर:-हॉलीवुड के 90 के दशक के मशहूर टीवी शो फ्रेंड्स में गंथर का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेम्स माइकल टाइलर का बीती रात निधन हो गया। जेम्स ने 59 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

साल 2018 में जेम्स को चौथे स्टेज के प्रोस्टेट कैंसर की जानकारी मिली थी। उन्होंने जून में बताया था कि वो कीमोथैरेपी करवा रहे हैं। इस साल हुए फ्रेंड्स रीयूनियन में जेम्स जूम के जरिए जुड़े थे। ब्राइट ने ट्वीट किया, ‘जेम्स माइकल टाइलर यानि कि हमारे गंथर का कल रात निधन हो गया। वह एक बेहद ही शानदार व्यक्ति थे जिन्होंने अपने अंतिम दिन दूसरों की मदद करने में बताए। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, गंथर हमेशा जीवित रहेगा।

जेम्स के मैनेजर ने कहा कि, ‘दुनिया उन्हें फ्रेंड्स शो के सातवे फ्रेंड के रूप में जानती है लेकिन जेम्स एक अभिनेता, संगीतकार, कैंसर जागरुकता अधिवक्ता और एक प्यारे पति थे’। फ्रेंड्स शो में जेम्स ने गंथर नाम के एक वेटर का रोल निभाया था जो सेंट्रल पर्क कॉफी शॉप में काम करता है। पूरे शो में गंथर को रेचल(जेनिफर एनिस्टन) से एक तरफा प्यार रहता है और वह हमेशा ये ही ख्वाब देखता है कि एक दिन शायद रेचल भी उससे प्यार करने लगेगी। शो में गंथर के यानि माइकल के रहने से काफी मजेदार पल देखने को मिले थे। जेम्स ने इसके अलावा सबरीना द टीनेज विच और सक्रब्स में भी काम किया है।