मान्यवर:-आगरा में मथुरा के व्यापारी प्रदीप अग्रवाल को जयपुर हाउस स्थित कार्यालय में लाकर 43 लाख की लूट करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फतेहपुर सीकरी निवासी गया प्रसाद और मथुरा निवासी राकेश कुमार को पकड़ा गया है। थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पकड़ा गया राकेश व्यापारी का ड्राइवर है।
वह पूर्व में जेल भेजे गए मुकेश का दोस्त है। मुकेश जीएसटी अधिकारियों का दलाल था। व्यापारी के आगरा आने की जानकारी राकेश ने ही मुकेश को दी थी। इसके बाद मुकेश ने जीएसटी अधिकारियों को जानकारी दी थी। टीम ने उन्हें पकड़कर 43 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने मुकेश की कॉल डिटेल खंगाली थी। इसके बाद राकेश के बारे में सुराग मिला था। व्यापारी ने शक होने पर राकेश को पहले ही नौकरी से निकाल दिया था।
गया प्रसाद मुकेश का साथी है। वह मुकेश के साथ लखनऊ तक गया था, जिससे वह व्यापारी की रेकी कर रहे थे। इस मामले में पूर्व में जीएसटी अधिकारी अजय कुमार, शैलेंद्र कुमार गाड़ी का निजी चालक और सिपाही जेल भेजे जा चुके हैं। दलाल मुकेश को भी जेल भेजा गया है। शैलेंद्र कुमार को रिमांड पर लेकर पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए थे। जीएसटी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।
मथुरा निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से 30 अप्रैल को लूट हुई थी। उन्होंने थाना लोहामंडी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विभागीय जांच में आरोपी जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, जीएसटी अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिपाही संजीव कुमार और निजी चालक दिनेश कुमार के नाम मुकदमे में खोले गए थे। मुकदमे में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, लूट और धोखाधड़ी की धारा बढ़ाई गई थीं।