You are currently viewing इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स के बच्चों ने ‘काइट डेकोरेशन’ तथा ‘फन विद कलर्स’ एक्टिविटीज़ में दिखाई अपनी प्रतिभा

इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स के बच्चों ने ‘काइट डेकोरेशन’ तथा ‘फन विद कलर्स’ एक्टिविटीज़ में दिखाई अपनी प्रतिभा

इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स के बच्चों ने ‘काइट डेकोरेशन’ तथा ‘फन विद कलर्स’ एक्टिविटीज़ में दिखाई अपनी प्रतिभा
इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स में स्कॉलर्स व डिस्कवरर्स के नन्हे बच्चों की कल्पना-शक्ति व रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए ‘काइट डेकोरेशन’ तथा ‘फन विद कलर्स’ एक्टिविटीज़ करवाई गईं, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। काइट डेकोरेशन एक्टिविटी में बच्चों ने भिन्न-भिन्न आकार की पतंगों को रंगों से सजाते हुए अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। नन्हे बच्चों ने पतंग पर अँगूठे की छपाई, बैलून प्रिंट, ईयर पेंटिंग से अपनी-अपनी पतंगों को सजाया तथा उसे पर सुंदर संदेश और स्लोगन भी लिखे। डिस्कवर्स के बच्चों को विभिन्न आकृतियाँ दी गईं, जिसमें उन्हें रंग भरने के लिए कहा गया। बच्चों ने अपनी कल्पना-शक्ति का प्रयोग करते हुए उन आकृतियों में भिन्न-भिन्न रंगों का प्रयोग करते हुए उन्हें सुंदर रूप दिया। अध्यापिकाओं ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से ही बच्चों में निहित प्रतिभा उभरकर सामने आती है।

THE POLKHOL TV 01/07/2024