इनोसेंट हार्ट्स कपूरथला रोड तथा केंट इंडियाला रोड में एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फन फेयर के दौरान बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने मिलकर खूब मस्ती की रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ फन गेम्स का भी आयोजन किया गया। इस फन फेवर में विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया तथा गेम्स का आनंद उठाया कपूरथला रोड स्थित इनोसेंट हार्ट स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति सरदार गुरु सेवक सिंह जी कालड़ा, सरदार अमरजीत सिंह जी कालड़ा एवं सरदार प्रितपाल सिंह उपस्थित थे जिनका स्वागत कपूरथला रोड स्थित स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती पूनम नारंग तथा प्रिंसिपल श्रीमती शीतू खन्ना ने किया। इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट के अध्यक्ष डॉक्टर अनूप बौरी तथा बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट की सीएसआर डायरेक्ट डॉक्टर पलक गुप्ता मौरी विशेष रूप से उपस्थित थीं फैट जंडियाला रोड स्थित इनोसेंट सर्ट्स स्कूल में मुख्य अतिथि की भूमिका एग्जीक्यूटिव खयरेक्टर ऑफ कॉलेज श्रीमती आराधना बौरी ने निभाई जिनका स्वागत विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली मनोचा तथा किड्स की कोऑर्डिनेटर श्रीमती गुरमीत कौर ने किया कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि में आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया तालियों की से सारा माहौल गूंज इस फन फेयर में विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया प्रेम जज्बे तथा देश भक्ति के जोश की इस के माध्यम से आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को अभिभावकों ने बहुत सराहना की सभी ने फूड जोन का भरपूर आनंद लिया। किड्स जोन में छोटे बच्चों ने राइड्स पर खूब मस्ती की तथा गेम जोन में अभिभावकों ने हर प्रकार की खेल का आनंद उठाया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के साथ-साथ व्यंजनों, बेकरी आदि के स्टॉल्स भी लगाए गए इस अवसर पर फैंसी ड्रेस, गायन सोलो एवं कलरिंग प्रतियोगिता आकर्षण के केंद्र रहे। निर्णायकगणों की भूमिका निभाने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ ऑनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया सेंटर्स के अध्यक्ष अनूप बौरी ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों के नात्मक तथा उनमें छिपी प्रतिभा को उजागर करना है। समय-समय पर विद्यालय में इस प्रकार की आयोजन किए जाते हैं।
[metaslider id=”4950