You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा वर्ल्ड पोलियोमाइलाइटस डे पर करवाया गया अतिथि व्याख्यान || The Department of Physiotheraphy of ACFA organized a Guest lecture on World Poliomyelitis Day.
The Department of Physiotheraphy of ACFA organized a Guest lecture on World Poliomyelitis Day.

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा वर्ल्ड पोलियोमाइलाइटस डे पर करवाया गया अतिथि व्याख्यान || The Department of Physiotheraphy of ACFA organized a Guest lecture on World Poliomyelitis Day.

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा रोटरी क्लब जालंधर ऑल लेडीज क्लब के संयुक्त
सौजन्य से वर्ल्ड पोलियोमाइलाइटस डे पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के
रूप में पीडियाट्रिक्स डॉक्टर कुंज लालवानी उपस्थित हुई उन्होंने पोलियो जैसे संवेदनशील विषय पर अपने विचार व्यक्त
करते हुए कहा कि चाहे आज हम भारत को पोलियो मुक्त देश के रूप में मानते हैं पर फिर भी गांव के कुछ लोग अज्ञानता
की वजह से बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स नहीं पिला पाते जिसकी वजह से आज भी छोटे बच्चे पोलियो से ग्रस्त हो रहे हैं और
इसके लिए जरूरत है जागरूकता की उन्होंने कहा कि बच्चों का रखरखाव करने वाले माता-पिता,केयरटेकर सभी को इस
बात का ध्यान रखना है कि समय पर छोटे बच्चों को पोलियो की ड्रॉप्स और वैक्सीनेशन लगवाया जाए ताकि वह सारी उम्र
के दर्द से बच सके। फिजियोथैरेपी विभाग के विद्यार्थियों ने डॉक्टर कुंज के सामने अपनी कहीं जिज्ञासाएं रखी जिनका
उन्होंने संतोषप्रद उत्तर दिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य
में डॉक्टर बनने जा रहे विद्यार्थियों को ऐसे संवेदनशील विषयों की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए ताकि वह जहां भी जाए
लोगों को पोलियों से होने वाली दिक्कतों की जानकारी देते हुए समय पर वैक्सीनेशन लगाने के महत्त्व को बता सके।
उन्होंने अतिथि व्याख्यान के सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए फिजियोथेरेपी विभाग के अध्यक्ष डॉ नीरज कत्याल एवं
अन्य प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की भी भरपूर सराहना की तथा भविष्य में भी इसी तरह समाज में जागरूकता लाने वाले अन्य
विषयों पर भी अतिथि व्याख्यान करवाते रहने के लिए प्रेरित किया।

[metaslider id=”4950