You are currently viewing इनोसेंट हार्टस में मनाया नवरात्रि पर्व : डांडिया उत्सव की रही धूम || Navratri festival celebrated in Innocent Hearts: Dandiya festival celebrated
Navratri festival celebrated in Innocent Hearts: Dandiya festival celebrated

इनोसेंट हार्टस में मनाया नवरात्रि पर्व : डांडिया उत्सव की रही धूम || Navratri festival celebrated in Innocent Hearts: Dandiya festival celebrated

 

इनोसेंट हार्टस के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स में कक्षा स्कॉलर्स के नन्हे बच्चों के लिए ‘किड्स डांडिया मस्ती’ एक्टीविटी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास व उत्साह से भाग लिया। नवरात्रि के इस उपलक्ष्य में करवाई गई इस गतिविधि में बच्चे पारंपरिक परिधानों में सजकर आए और डांडिया नृत्य किया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी बच्चों के संग डांडिया नृत्य का आनंद लिया। उन्होंने कक्षाओं में बच्चों को माँ दुर्गा की उपासना के नौ दिवसीय पर्व का महत्त्व समझाया‌। ‌श्रीमती शर्मीला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ना व उनमें अच्छे संस्कारों का समावेश करना है।

[metaslider id=”4950