You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस विंग ने कॉलेज में मनाया स्वच्छता-सप्ताह || NSS wing of Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar observed Cleanliness week
NSS wing of Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar observed Cleanliness week

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस विंग ने कॉलेज में मनाया स्वच्छता-सप्ताह || NSS wing of Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar observed Cleanliness week

 

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक स्तर पर विकसित करता है बल्कि उन्हें सामाजिक दायित्वों से भी परिचित करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता रहता है। कॉलेज के एनएसएस विंग के लगभग  100 विद्यार्थियों ने भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा में प्रतिभागिता करते हुए कॉलेज में स्वच्छता-सप्ताह मनाया। स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत, विद्यार्थियों ने स्टाफ रूम,लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब ,पार्क आदि विभिन्न स्थानों की स्वंय सफाई करते हुए कॉलेज की अन्य विद्यार्थियों को भी स्वच्छता के महत्त्व से परिचित करवाया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है की एनएसएस विंग के विद्यार्थी बड़ी तन्मयता से इस मुहिम में न केवल स्वयं भाग ले रहे हैं बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी समाज एवं देश के प्रति अपने दायित्व को भी समझते हैं और भावनात्मक रूप से भी अपने देश के साथ जुड़े रहने का एहसास अनुभव करते हैं। स्वच्छता मुहिम के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ ढींगरा ने एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की सराहना की।

[metaslider id=”4950